Home उत्तराखंड Uttarakhand : अपनी हार देखकर निकाय चुनाव टाल रही सरकार, कांग्रेस का...

Uttarakhand : अपनी हार देखकर निकाय चुनाव टाल रही सरकार, कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

uttarakhand-seeing-its-defeat-government-is-postponing-civic-elections-congress-targets-bjp

Dehradun : उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव नवीन जोशी ने निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। शनिवार को रायपुर विधानसभा अंतर्गत सहस्त्रधारा में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी हार को देखते हुए निकाय चुनाव टाल रही है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जोशी ने कहा कि भाजपा निकायों में प्रशासक नियुक्त कर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों को छुपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के सर्वधर्म समभाव को खत्म कर देश का माहौल खराब कर रही है, जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पीएम मोदी की रैली आज, 13 देशों के 25 राजनयिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

महंगाई को लेकर भी बोला हमला

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी वृद्धि के अलावा कुछ भी हासिल नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इससे आम जनता का भाजपा से मोहभंग हो रहा है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, सविति थापा, मनमोहन शर्मा, राजीव शाह, आयुष बिष्ट, रवि तनेजा, मीनाक्षी थापा, रीता देवी, अंजलि माही आदि थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version