Home अन्य क्राइम श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, जिंदा जले आठ लोग, सीएम...

श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, जिंदा जले आठ लोग, सीएम ने जताया दुख

fire-broke-out-in-a-bus-full-of-devotees-eight-people-burnt-alive

Gurugram : शुक्रवार आधी रात के बाद श्रद्धालुओं से भरी बस में अज्ञात कारणों से लगी आग में आठ लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने नूंह से लेकर गुरुग्राम तक के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन विभाग के कर्मी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर डटे रहे।

8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह-सुबह नूंह उपमंडल तावडू क्षेत्र में केएमपी एक्सप्रेस पर श्रद्धालुओं से भरी बस गुजर रही थी। बस में चंडीगढ़ और पंजाब के लोग मथुरा-वृंदावन के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1.30 बजे जैसे ही उनकी बस तावडू इलाके में पहुंची तो बस से आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग बस में फैलने लगी। बस को तुरंत रोका गया और यात्रियों को उतार दिया गया। तब तक कई यात्री आग की चपेट में आ चुके थे। आग लगने से 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आग में करीब दो दर्जन लोग झुलस गए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आग की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया।

इस दौरान आसपास के लोगों ने बाहर से बस में आग लगी देखी तो चालक से बस रोकने को कहा। ड्राइवर को कुछ सुनाई नहीं दिया। तभी ओवर टेक करके एक युवक बाइक लेकर निकला और बस को रुकवाया। बस रुकते ही चीख पुकार मच गई। आग बस के अंदर तक पहुंच गई थी। चीख-पुकार के बीच 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे पर दुख जताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि वह मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ेंः-चलती कार बनी आग का गोला, इस तरह चालक ने दिया मौत को मात

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ट्वीट कर दुख जताया

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तावडू के निकट केएमपी पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की घटना को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि घायलों को नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में उचित इलाज दिया जा रहा है। प्रशासन तैयार है और सरकार जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रही है। इस दुखद दुर्घटना में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version