देहरादूनः लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शनिवार देर रात 53 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ भुवन चंद्र कापड़ी को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी से वापस कांग्रेस में आए यशपाल आर्य को बाजपुर से टिकट दिया गया है। हालांकि अभी कैंट, डोईवाला, लैंसडाउन 17 और उम्मीदवारों का नाम जारी करना बाकी है। इस सूची में हरक सिंह रावत और उनके पुत्र वधू का नाम शामिल नहीं है। इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश सिंह रावत का नाम भी लिस्ट में नहीं है। दरअसल पिछले कई दिनों से उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेता उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। लंबी जद्दोजहद के बाद शनिवार की देर रात पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।
ये भी पढ़ें..फिल्म ‘गहराइयां’ के पोस्टर में दिख रही दीपिका और सिद्धांत के रोमांस की गहराई
उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-
पुरोला सीट से मालचंद, यमुनोत्री से दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री से विजयपाल सजवाण, बद्रीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी, टिहरी से जीतराम, करणप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी, केदारनाथ से मनोज, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, घनसाली से धनीलाल शाह, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रताप नगर से विक्रम सिंह, नेगी धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट, चकराता से प्रथम सिंह, विकास नगर से नवप्रभात, सहसपुर से आर्य एन्द्र शर्मा, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, रायपुर से हीरा सिंह बिष्ट, राजपुर से राजकुमार मसूरी से गोदावरी थापली, हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी, भेल रानीपुर से राजवीर सिंह चौहान, भगवानपुर से ममता राकेश, पिरान कलियर से मोहम्मद फुरकान अहमद, मंगलूर से निजामुद्दीन, एमटीएस ओर से शैलेंद्र सिंह रावत ,पौड़ी से नवल किशोर।
इसके अलावा श्रीनगर से गणेश गोदियाल, कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी, धारचूला से हरीश धामी, डीडीहाट से प्रदीप सिंह पाल, पिथौरागढ़ से मयूर महर, गंगोलीहाट से खजान चंद्र गुड्डू, कपकोट से ललित मोहन सिंह फरसाण, बागेश्वर से रंजीत दास द्वाराहाट से मदन सिंह बिष्ट, रानीखेत से करण महरा, सोमेश्वर से राजेंद्र बड़ा कोटी,अल्मोड़ा से मनोज तिवारी जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, लोहाघाट से खुशहाल सिंह अधिकारी, चंपावत से हेमेश खर्कवाल, भीमताल से धन सिंह भंडारी, नैनीताल से संजीव आर्य, हल्द्वानी से सुमित हृदेश, जसपुर से आदेश सिंह चौहान, काशीपुर से नरेंद्र चंद्र सिंह, बाजपुर से यशपाल आर्य, गदरपुर से परमानंद महाजन, रुद्रपुर से मीना शर्मा, किच्छा से तिलक राज बेहड़, सितारगंज से नव तेजपाल सिंह, नानकमत्ता से गोपाल सिंह राणा, खटीमा से भूवनचंद्र का नाम शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)