उत्तराखंड Featured राजनीति

Lok Sabha Election: उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अब अनुकृति गुसाईं ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024, देहरादूनः लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं (Anukriti Gusain) ने पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चोंका दिया। अनुकृति ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। अनुकृति ने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को भेजा है. लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति को पार्टी का भविष्य माना जा रहा था। कांग्रेस के इस युवा और तेजतर्रार नेता के इस्तीफे से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि अनुकृति जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। ये भी पढ़ें..Dehradun: कैबिनेट मंत्री ने किया 178 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास

पूर्व सीएम हरक सिंह की बहू है Anukriti 

बता दें कि अनुकृति गुसाईं मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। अनुकृति गुसाईं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू हैं। अनुकृति लंबे समय से पहाड़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने देहरादून और लैंसडौन पौडी क्षेत्र की लगभग दस हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है।

अनुकृति के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में मची उथल-पुथल

इससे पहले उत्तराखंड में शुक्रवार को ही गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अब अनुकृति गुसाईं के इस्तीफे के बाद पार्टी में उथल-पुथल बढ़ गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)