Uttarakhand 29 Doctors Transferred: देहरादूनः उत्तराखंड में चिकित्सा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। 29 चिकित्सा अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है। 29 चिकित्सकों के स्थानांतरण से कई अस्पतालों को नए डॉक्टर मिलेंगे। इसके तहत महानिदेशालय ने डॉ. जुनैद कमर को चंपावत से रुद्रपुर, डॉ. अनुज सिसोदिया को पौड़ी से हरिद्वार, डॉ. सलोनी नारंग को पिथौरागढ़ से नैनीताल, डॉ. अनिल चौहान को हिंडोलाखाल से हरिद्वार, डॉ. मुकेश भट्ट को हरिद्वार से ट्रांसफर किया है।
कोडरना टिहरी से नरेंद्र नगर टिहरी, डॉ. रीतिका गुप्ता नैनबाग टिहरी से ऋषिकेश, डॉ. मीनाक्षी वर्मा रिखणीखाल पौड़ी से नरसन हरिद्वार और डॉ. ज्योत्सना नथवाल जोशीमठ चमोली से प्रेमनगर देहरादून में तैनाती दी गयी है। इसी तरह नंदप्रयाग से डॉ. चंदा रावत को डोईवाला देहरादून, डॉ. पारुल को यमकेश्वर से उत्तरकाशी, डॉ. अंजू गिरी को पिथौरागढ़ से उधमसिंहनगर भेजा गया है। निदेशालय ने डॉ. निकिता धस्माना को नौगांव खाल पौड़ी से हरिद्वार, डॉ. दिनेश मिश्रा को हरिद्वार से पौड़ी, डॉ. अंजलि गुप्ता को उधमसिंहनगर से नैनीताला, डॉ. सरिता धारिया को गुमानीवाला देहरादून से सहिया देहरादून और डॉ. पूनम टम्टा को थराली चमोली से दूधली देहरादून ट्रांसफर किया गया है।
ये भी पढ़ें..Assam BJP leader murder: भाजपा नेत्री की हत्या कर सड़क पर…
डॉ. मो. आलम अंसारी को बैजनाथ बागेश्वर से रुद्रपुर में नई तैनाती दी गयी है। वहीं डॉ. पूजा गौतम निश्चेतक को किच्छा उधमसिंहनगर से पिथौरागढ़, डॉ. पोचना नरेश जसपुर को ऊधमसिंहनगर से चमाली, डॉ. प्रेमलता शर्मा को रानीखेत अल्मोड़ा से लालकुंआ नैनीताल, डॉ. शिवानी ध्यानी को प्रेमनगर से ऋषिकेश देहरादून भेजा गया है। इस क्रम में देहरादून से डॉ. आरुषि तंवर को गोपेश्वर, डॉ. नूतन बिष्ट किच्छा को उधमसिंहनगर से चंपावत, डॉ. भूपेंद्र कुमार घटियाल को भीमताल नैनीताल से बागेश्वर, डॉ. गौरव भट्ट केम्प्टी थत्यूड़ को टिहरी से नरेंद्रनगर टिहरी और मुनस्यारी पिथौरागढ़ से डॉ. शैलजा को गोपेश्वर चमोली और डॉ. अक्षय आनंद को टिहरी गढ़वाल से देहरादून भेजा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)