Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली कामयाबी, 1.03 करोड़ की चरस समेत तस्कर...

उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली कामयाबी, 1.03 करोड़ की चरस समेत तस्कर गिरफ्तार

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद की रिसिया पुलिस ने रविवार को एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान तस्कर के पास से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुआ है। तस्कर के पास से बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख रूपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रिसिया थाना क्षेत्र के सिसई रिसिया निवासी शमीम अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में चरस लेकर तस्करी करने के लिए दिल्ली जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर रिसिया थानाध्यक्ष संजय सिंह ने पुलिस टीम की मदद से विशुनापुर अमबवा जौहर सिसई मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान डिग्गी में एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गयी।

यह भी पढ़ें-  सोनम कपूर ने शूटिंग के दौरान पति आनंद के सहयोग के…

एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर मोटरसाइकिल से ही दिल्ली तस्करी करने जा रहा था। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version