CM योगी के एमपी दौरे का पूरा शेड्यूल
जनसंपर्क अधिकारी डॉ। आरआर पटेल ने बताया कि अति। जिलाधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। योगी नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थान भर्तृहरि गुफा जाएंगे। इसके बाद भगवान महाकाल प्रकट होंगे। उनके बगलामुखी धाम पहुंचने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें..करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, TMC सांसद नुसरत जहां से ED ने 6 घंटे तक की पूछताछ
योगी दोपहर 2।20 बजे इंदौर लौटेंगे और यहां राजवाड़ा उद्यान में करीब 10 मिनट तक रुकेंगे। वह नाथ मंदिर स्थित माधव राज महाराज की समाधि स्थल पर जाएंगे। वह यहां छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल का उद्घाटन करेंगे। शाम 4 बजे योगी अहिल्या महोत्सव में शामिल होंगे। वे यहां करीब एक घंटे तक रुकेंगे। ठीक 5।25 बजे इंदौर से प्रस्थान करेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए भापजा ने कसी कमर
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चुनावी दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, अगले साल लोकसभा चुनाव भी शुरू होंगे, जिसके चलते पार्टियों ने कमर कस ली है। इस साल होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव एक तरह से लोकसभा की दिशा भी तय करेंगे. यही वजह है कि बीजेपी इन चुनावों में अपना 100 फीसदी देना चाहती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)