Jhansi News : थाना शहर कोतवाली पुलिस ने दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले फरार चल रहे आरोपितों में से तीन को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग पूरी न होने पर घटना को अंजाम दिया था।
भाजपा नेता के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
गौरतलब है कि, थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सूजे खां खिड़की मोहल्ला में 16 मार्च 2025 को दिन दहाड़े दर्जन भर दबंगों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए भाजपा नेता के घर पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। नकाबपोश बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग करते हुए पथराव भी किया था। इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेकर कई टीम गठित कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। बुधवार की शाम उक्त घटना को अंजाम देने में शामिल तीन आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया।
ये भी पढ़ेंः- IPL 2025: हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार सौंपी गई मुंबई इंडियंस कमान, MI का बड़ा फैसला
आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद
तीनों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक पकड़े गए युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट के बाहर देवलाल चौबे का अखाड़ा निवासी अभिषेक कुशवाह, पंकज अहिरवार तथा प्रेमनगर के हसारी निवासी संदीप उर्फ सनी अहिरवार बताए गए हैं। बताया गया है कि आरोपितों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।