Home फीचर्ड Bharatpur Accident: बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत,...

Bharatpur Accident: बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

Bharatpur-Road-Accident

 Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास बुधवार सुबह 5:30 बजे बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 6 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। ये सभी गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बस में करीब 57 लोग सवार थे।

ट्रक ने सड़क किनारे खड़े यात्रियों को कुचला

पुलिस के मुताबिक, बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। सुबह बस भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक खराब हो गई। चालक और उसका साथी तथा अन्य यात्री बस से उतर गये। ड्राइवर और उसके साथी बस की तकनीकी खराबी ठीक कर रहे थे, तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी और किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए निकल गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों ने सड़क पर बेहोश पड़े लोगों को देखा तो पुलिस को फोन किया और एंबुलेंस बुलाई। हादसे के बाद शव हाईवे पर बिखर गए। वहां मौजूद लोगों ने एक-एक शव को बीच सड़क से हटाकर एक तरफ रख दिया। सभी शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

ये भी पढ़ें..Raebareli: छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने लगाई फांसी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मृतकों की हुई पहचान

हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि टक्कर किस वाहन की वजह से हुई। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। लखनपुर पुलिस के मुताबिक मृतकों में नंदराम पुत्र मयूर (68), भरत पुत्र भीखा, लल्लू पुत्र दयाभाई, लालजी पुत्र मंजीभाई, अंतुभाई पुत्र लालजी (55), अंबा पत्नी झीना, रामू पुत्र उदा, मधु शामिल हैं। अरविंद दागी का बेटा, कंबु पत्नी पोपट का बेटा, मधु पत्नी लालजी चुडासमा और अंजू पत्नी थापा। सभी गुजरात के भावनगर जिले के दिहोर के रहने वाले हैं।

बस में 57 यात्री थे सवार

बस के एक यात्री ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे बस में कुछ खराबी आ गई थी, इसलिए बस हंतारा पुलिया के पास खड़ी थी। ड्राइवर और उसका एक साथी डीजल लेने गए थे। करीब 10-12 यात्री बस से उतर कर बस के पीछे खड़े हो गये। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को कुचल दिया। यात्री ने बताया कि वह मंगलवार रात 10 बजे पुष्कर से खाना खाकर वृन्दावन के लिए निकला था। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version