Home उत्तर प्रदेश Double Murder: जीजा-साले को घर बुलाकर गोलियों से भूना, सीने में उतार...

Double Murder: जीजा-साले को घर बुलाकर गोलियों से भूना, सीने में उतार दी 16 गोलियां

bagpat-district-double-murder-histrosheeter

बागपतः जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जंगल के पास स्थित ट्यूबवेल पर हुए संघर्ष में एक पक्ष ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस फायरिंग में जीजा और साले की मौत हो गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस समेत कई थानों की पुलिस फोर्स और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।

एक के 14 तो दूसरे के मारी तीन गोलियां

मृतकों में एक (कविंद्र) को करीब 14 और दूसरे को तीन गोलियां लगी हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चांदीनगर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर में रहने वाला कविंद्र शुक्रवार रात खैला गांव के पास स्थित ट्यूबवेल पर गया था। यहां मुरादनगर के नवीपुर निवासी उनके साला कुलदीप भी पहुंचा था। इस दौरान जीजा और साले के साथ कुछ लोग एकत्र हुए और किसी बात को लेकर बातचीत चल रही थी। इसी बीच एक पक्ष का जीजा और साले से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और वहां आए एक पक्ष ने जीजा और साले को गोलियों से भून दिया।

यह भी पढ़ेंः-Ranchi: स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या, सड़क किनारे मिला शव

घटना के बाद सभी वहां से भाग गए। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। चांदीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान जीजा और साले के शव खैला गांव से सटे जंगल में खून से लथपथ मिले। दोहरे हत्याकांड की वारदात की जानकारी होते ही वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी और फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल पर जांच के दौरान मृतक कविंद्र के शरीर पर 14 गोलियों के निशान मिले, जबकि उसके साले कुलदीप को तीन गोली मारी गई थी।

मृतक का था आपराधिक इतिहास

पुलिस के मुताबिक मृतकों में से एक कविंद्र का आपराधिक इतिहास रहा है और वह हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मौके से गोलियों के खोखे बरामद कर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी अपराध विजय कुमार चौधरी ने बताया कि चांदीनगर में दोहरे हत्याकांड की घटना सामने आई है। ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष के दौरान गोली लगने से मौत की बात सामने आ रही है। जल्द ही घटना की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version