Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

इन घरेलू चीजों के उपयोग से चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार

skin

नई दिल्लीः हर महिला यह चाहती है कि उसकी त्वचा बेहद खूबसूरत हो और इसके लिए वह हर जतन करती हैं। महिलाओं की ख्वाहिश होती है उनकी स्किन पर गुलाबी रंगत हो और ग्लो भी करे। इसके लिए महिलाएं कई तरह के काॅस्टमेटिक का भी प्रयोग करती हैं। लेकिन इन काॅस्मेटिक से कुछ समय के लिए तो जरूर ग्लो आ जाता है परंतु इसके कभी-कभी नुकसान भी उठाने पड़ जाते है। इसलिए चेहरे की खूबसूरती के लिए बेहतर होगा कि प्राकृतिक चीजों का उपयोग किया जाए। इनके उपयोग से त्वचा पर गुलाबी रंगत भी आएगी और ग्लो भी बना रहेगा। त्वचा पर गुलाबी निखार और ग्लो के लिए घर में मौजूद इन चीजों का उपयोग किया जा सकता है और यह बेहद आसानी से उपलब्ध भी होती हैं।

चुकंदर का जूस
चुकंदर का जूस सेहत के साथ खूबसूरती में भी चार चांद लगाता है। सप्ताह में दो से तीन दिन चुकंदर का जूस पीने से इसका असर दिखने लगेगा। चुकंदर का जूस पीने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ेगी और त्वचा पर गुलाबी रंगत शीघ्र ही दिखने लगेगा।

चुकंदर का पाउडर
चुकंदर चेहरे के लिए बेहद लाभकारी होता है। चुकंदर के पाउडर में दही और गुलाबजल मिलाकर इसका पेस्ट लगाने से चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा। इसके पेस्ट को सप्ताह में दो बार लगाने से चेहरे पर प्राकृतिक निखार दिखने लगेगा। चुकंदर का पाउडर बनाने के लिए पहले इसे पतले-पतले टुकड़ों में काट लें और फिर धूप में अच्छी तरह से सूखा लें। इसके बाद इसे मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें।

यह भी पढ़ें-IIT कानपुर के प्रोफेसर की चेतावनी, बोले-कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर साबित होंगी चुनावी रैलियां

गुलाब
गुलाब की पखुड़ियां सौंदर्य को बढ़ाने का काम करती हैं। गुलाब की पंखुड़ियों से बना गुलाब जल भी चेहरे के बेहद फायदेमंद होता है। इसके साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों को दो से तीन मिनट के लिए कच्चे दूध में भिगोने के बाद इसके मसल कर चेहरे पर लगाने से भी त्वचा पर चमक आती है। इसके पेस्ट को लगाकर हाथों से कुछ देर मसाज करें। इससे चेहरे को गुलाबी रंगत तो मिलेगी ही साथ ही स्किन बेहद मुलायम भी हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)