USA vs IRE, T20 World Cup 2024, नई दिल्लीः फ्लोरिडा में सह-मेजबान अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस तरह भारत के बाद अमेरिका ग्रुप-ए में सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई, यानी पाकिस्तान (Pakistan) की टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने की सारी उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं। हालांकि बाबर आजम की टीम का अभी एक मैच बाकी है, लेकिन वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। भारत के बाद ग्रुप-ए से सुपर-8 में पहुंचने वाली अमेरिका दूसरी टीम है।
अमेरिका की हार की दुआ कर रहा था पाकिस्तान
ग्रुप-ए के समीकरण को ध्यान में रखते हुए बाबर आजम की टीम आयरलैंड के खिलाफ अमेरिका की हार की दुआ कर रही थी। जबकि अमेरिका को अगले दौर में पहुंचने के लिए कम से कम एक अंक की जरूरत थी। आयरलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद उसे यह अंक मिल गया और इस तरह अमेरिका ग्रुप-ए से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई।
पाकिस्तान की टीम के लिए यह विश्व कप काफी खराब रहा। अपने पहले ही मैच में उसे अमेरिका के खिलाफ बड़ा उलटफेर झेलना पड़ा। इसके बाद भारत से मिली हार के बाद सुपर-8 में पहुंचने का समीकरण काफी मुश्किल हो गया था और यह दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर था। अमेरिका-आयरलैंड के मैच से पहले पाकिस्तान के लिए सुपर आठ में पहुंचने का एक ही रास्ता था कि अमेरिका की टीम बिना कोई अंक दर्ज किए अपना आखिरी मैच हार जाए और पाकिस्तान अपने आने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करे।
पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हुआ बाहर
अगर अमेरिका की टीम आयरलैंड के खिलाफ हार जाती और पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीत जाता तो उसके पास भी चार अंक ही होते। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और रद्द हुए मैच के कारण यूएसए को एक अंक मिल गया और वह पांच अंकों तक पहुंच गया। इसका मतलब है कि पाकिस्तान इस अंक तक पहुंच ही नहीं पाएगा और वह इस विश्व कप से बाहर हो गया है।
ये भी पढ़ेंः- IND vs CAN: रोहित शर्मा के पास आज इतिहास रचने का मौका, अभी तक कोई नही कर पाया ये काम
पाकिस्तान टीम की जमकर हो रही आलोचना
उधर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उन पर निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह मुद्दा ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है। पाकिस्तानी टीम पर मीम्स और जोक्स बनाए गए, जिसमें फैंस ने अपना गुस्सा निकाला।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ‘X’ पर लिखा, “बाय बाय पाकिस्तान।” दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जैसा बोओगे, वैसा काटोगे’..! एक और यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया है। शर्म आनी चाहिए। हमारे ग्रुप में यूएसए, कनाडा, आयरलैंड और भारत थे, लेकिन फिर भी हम क्वालिफाई नहीं कर पाए।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)