Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डStock Market LIVE: ब्याज दर बढ़ने की आशंका से दबाव में अमेरिकी...

Stock Market LIVE: ब्याज दर बढ़ने की आशंका से दबाव में अमेरिकी बाजार, एशियाई बाजार में तेजी का रुख

share-market

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (global market) से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट (wall street) के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (U.S. Federal Reserve) कल ब्याज दरों को लेकर फैसला करने वाला है। ब्याज दरों के बढ़ने की आशंका की वजह से पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार पर लगातार दबाव बना रहा। यूरोपीय बाजारों में लेबर डे की वजह से पिछले कारोबारी सत्र में छुट्टी रही। वहीं, आज एशियाई बाजार आमतौर पर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 2 में गिरावट का रुख है, जबकि 6 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स (Shanghai Composite Index) में आज छुट्टी है।

अमेरिकी बाजारों पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने का डर पिछले कारोबारी सत्र में लगातार दिखाई दिया। माना जा रहा है अमेरिकी फेडरल रिजर्व (U.S. Federal Reserve) एक बार फिर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की आशंका के कारण पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,051.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी (S&P) 500 इंडेक्स ने 0.04 प्रतिशत टूट कर 4,167.87 अंक के स्तर पर पिछले सत्र का कारोबार बंद हुआ। वहीं नैस्डेक (Nasdaq) 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 12,212.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले सत्र के कारोबार के दौरान 10 सालों की बॉन्ड यील्ड में भी तेजी का रुख बना रहा। सितंबर 2022 के बाद पहली बार 10 सालों की बॉन्ड यील्ड में 0.15 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई, जिसकी वजह से ये अब 3.58 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी का भी असर शेयर बाजार के लिए दबाव का काम कर रहा है। इस बीच एशियाई बाजारों में आज आम तौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.34 प्रतिशत टूट कर 18,210.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1 प्रतिशत गिरकर 6,846.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़ें..मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 18 पर्यटकों…

दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स (Nikkei Index) 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,190.58 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स (Straits Times Index) 0.41 प्रतिशत उछलकर 3,283.89 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng Index) 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ फिलहाल 19,907.21 अंक के स्तर पर दिख रहा है। वहीं ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,615.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स (Set Composite Index) 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 1,529.21 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स (Kospi Index) 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,517.51 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें