Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUPSSSC: स्टेनोग्राफर बनने का सुनहरा अवसर, 277 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें...

UPSSSC: स्टेनोग्राफर बनने का सुनहरा अवसर, 277 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

upsssc-Stenographer

UPSSSC Stenographer 2023: लखनऊः प्रदेश के 10 विभागों में स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को विज्ञापन जारी किया गया। स्टेनोग्राफर भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 17 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे और शुल्क जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र और शुल्क 6 नवंबर 2023 तक जमा किया जा सकेगा। आवेदन के दौरान किसी भी त्रुटि में सुधार के लिए 15 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया है।

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में सफल अभ्यर्थी इस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये शुल्क देना होगा। कोई अन्य आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट पास है। शॉर्टहैंड में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपराइटिंग में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा संचालित ट्रिपल सी कोर्स या माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कंप्यूटर कोर्स और सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इन तीनों में से किसी एक का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। कुल 277 पदों में से 103 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं।

ये भी पढ़ें..kolkata rains: भारी बारिश से पश्चिम बंगाल बेहाल, कोलकाता में दरिया…

इतने पदों पर होंगी भर्तियां

इसमें 81 अनुसूचित जाति, आठ अनुसूचित जनजाति, 65 अन्य पिछड़ा वर्ग और 20 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं। जिन 10 विभागों में स्टेनोग्राफरों की भर्ती की जाएगी उनमें सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, वन एवं वन्यजीव विभाग, कृषि विभाग, यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पर्यटन निदेशालय, विद्युत सुरक्षा निदेशालय, कृषि विपणन शामिल हैं। और कृषि विदेश व्यापार विभाग, राज्य कर्मचारी बीमा योजना और श्रमिक चिकित्सा सेवाएँ शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें