Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में बैलेट पेपर न मिलने, वोटर लिस्ट से नाम गायब होने...

गोरखपुर में बैलेट पेपर न मिलने, वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर जमकर हंगामा

गोरखपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतदान कहीं शांतिपूर्वक हो रहा है तो कहीं मतदाताओं का हंगामा भी देखने को मिल रहा है। खजनी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सरया तिवारी के टोला तेतरिया के सभी मतदाताओं ने विकास न होने से वोट का बहिष्कार किया। जबकि जनपद के भटहट ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर नहीं मिलने पर तो गगहा में लिस्ट से नाम गायब होने पर मतदाताओं ने हंगामा किया। इस दौरान जनपद में 9.80 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

विकास नहीं वोट नहीं
खजनी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सरया तिवारी के टोला तेतरिया के सभी मतदाताओं ने विकास न होने से वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर सभी आला अधिकारियों से की गयी। उसके बाद भी किसी अधिकारी ने न तो जांच की और न ही कोई कार्रवाई हुई, जिससे आक्रोशित होकर पूरा गांव मतदान का बहिष्कार कर रहा है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी खजनी पंकज दीक्षित व क्षेत्राधिकारी खजनी इंदु प्रभा सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। वहीं भटहट में क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर नहीं मिलने पर हंगामा हुआ। जेके एजुकेशनल कालेज बड़हरिया में बनाए गए बूथ पर सुबह से ही पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलट पेपर नहीं दिया जा रहा था। 15 मतदाताओं को बिना क्षेत्र पंचायत सदस्य के बैलेट पेपर दिए ही यह कहकर मतदान करा लिया गया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दूसरे बूथ पर जाना होगा। इसकी जानकारी मिलने पर जब प्रत्याशियों ने हंगामा शुरू किया तो सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए और पीठासीन अधिकारी को सभी को क्षेत्र पंचायत सदस्य का भी बैलट पेपर देने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः आईपीएल आचार संहिता उल्लंघन पर मैच रेफरी ने कोहली को लगाई…

वहीं गगहा के कुछ बूथों पर मतदाताओं का नाम काटे जाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान पद का एक प्रत्याशी धरने पर भी बैठ गया। गगहा ब्लॉक की ग्राम सभा सकरी के भटौरा गांव के लोगों का आरोप है कि कम से कम 135 लोगों के नाम साजिशन काटे गए हैं। लोगों ने पूरे गांव द्वारा चुनाव का बहिष्कार किए जाने का ऐलान किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि गांव के लोग आने वाले समय में भी किसी भी चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। उन्होंने मतदाता सूची से नाम काटे जाने की जांच कराने की मांग की। उधर, सरदारनगर के टेलहनापार ग्राम पंचायत में वार्ड नंबर एक से 13 तक के ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव के लिए बैलेट पेपर नहीं पहुंचा। जिसके चलते मतदान नही हो पाया है। लोगों ने अधिकारियों को सूचना दी है खोराबार ब्लाक के रामपुर गांव में प्रधान पद प्रत्याशी की दो दिन पूर्व मृत्यु हो जाने के कारण प्रधान पद के लिए वोट नहीं डाले जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें