Home बंगाल Siliguri News : जिला अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा, डॉक्टर्स...

Siliguri News : जिला अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा, डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप

siliguri-news

Siliguri News : जिला अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही का एक और मामला रविवार को सामने आया है। अस्पताल पर आरोप है कि, समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने व इलाज में लापरवाही के चलते सात साल के हामिद राजा की मौत हो गई। वहीं बच्चे को बुखार, सर्दी, खांसी, कान-नाक-गले में तकलीफ की समस्या के चलते गत मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिससे तनाव बढ़ा गया। बाद में अस्पताल परिसर में भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया।

डॉक्टरों ने पीड़ित परिजनों के साथ किया दुर्व्यवहार 

बता दें, माटीगाड़ा निवासी मृतक बच्चे के पिता रबेल रहमान ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मंगलवार को बुखार, सर्दी, खांसी, कान-नाक-गले में तकलीफ की समस्या को लेकर बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद शनिवार देर रात उसके बेटे को स्वस्थ्य बताकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लेकिन रविवार की सुबह होते -होती बच्चे की तबियत और बिगड़ गई, बच्चे को जब वापस अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने दुर्व्यवहार करते हुए बेटे को देखने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: Kolkata News : सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रुप से घायल

Siliguri News : डॉक्टर पर सही ढंग से इलाज न करने के आरोप  

बाद में जब उसके बेटे को अस्पताल में दोबारा भर्ती लिया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिता का आरोप है कि समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के चलते और उनके बच्चे का सही ढंग से इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गई। वहीं आक्रोशित परिजनों का कहना है कि, अगर समय पर बच्चे का इलाज किया जाता तो बच्चे की मौत न होती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
Exit mobile version