Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

'क्या आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा? मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर संसद में मचा बवाल

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने उस बात पर अडिग रहे जो उन्होंने अलवर में एक जनसभा के दौरान कही थी। दरअसल खड़गे ने सोमवार को अलवर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि ''हमने (कांग्रेस) देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान दी थी। खड़गे ने कहा था कि उनकी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी। उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मारा है? क्या(किसी ने) कोई कुर्बानी दी है?''

ये भी पढ़ें..केमिकल पेंट के इस्तेमाल पर CM सख्त, बोले- शासकीय विभागों में गोबर पेंट से ही करें रंग-रोगन

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा में मंगलवार को नाराजगी जताई और उनसे माफी मांगने की मांग की। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने खड़गे से माफी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। जिसके बाद संसद में हंगामा मचा रहा। खड़गे ने कहा कि देश के लिए जान देने वालों से वो माफी मांगने को कह रहे हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए कुछ नहीं किया है। खड़गे ने कहा कि उन्होंने बाहर जो कहा, अगर यहां फिर दोहराएंगे तो इन लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी।

https://twitter.com/ANI/status/1605085113720930305?s=20&t=mnqsLKTp-n16ajIa-sDb5Q

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बयान राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था। आज उनके इस बयान पर जब संसद में हंगामा हुआ तो खड़ेगे ने कहा,"मैंने राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो कहा वह सदन के बाहर था। मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था, अंदर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की ज़रूरत नहीं है. दूसरे, मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनका कोई किरदार नहीं था।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)