Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनकली नोट चलाने वाले मेव गैंग का पर्दाफाश: अलवर पुलिस की बड़ी...

नकली नोट चलाने वाले मेव गैंग का पर्दाफाश: अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Ajmer : अजमेर में नकली नोट चलाने वाले अलवर के मेव गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से 40 हजार रुपये के नकली नोट भी बरामद हुए हैं। ये सभी एक ही सीरीज के थे। आरोपियों ने दुकानदार को एक नोट दिया और दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। नोट कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे। इन सबके बारे में पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

नकली नोटों से खरीदा सामान

गिरफ्तार आरोपियों में अब्बास पुत्र हसन खान जाति मेव मुस्लिम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी पोखर थाना रामगढ़ जिला अलवर, संतर खान पुत्र हसन खान जाति मेव मुस्लिम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी पोखर थाना रामगढ जिला अलवर, हसन खान उर्फ मौसम खान, हिम्मत खां पुत्र हिम्मत खां जाति मेव मुस्लिम उम्र 28 साल निवासी खोयरा जिला अलवर खैरथल तिजारा।

यह भी पढ़ेंः-West Bengal: मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से TMC नेता की हत्या

 एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 25 मई को दुकानदार सुरेश ने मदार गेट पुलिस चौकी पर आकर चौकी प्रभारी एएसआई भगवान सिंह को बताया कि तीन व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और दुकान से एक प्लास्टिक का खिलौना ले गए। खिलौने के लिए 500 रुपए दिए। भीड़ ज्यादा होने के कारण बाद में जब नोट की जांच की गई तो वह नकली नोट निकला। ये नकली नोट देने वाले तीनों लड़के मूंदड़ी इलाके की ओर गए हैं। उनके पास और भी नकली नोट हो सकते हैं।

40 हजार नकली नोट बरामद

इस पर चौकी प्रभारी उसे मुंदरी मोहल्ले की ओर ले गए। वहां तीनों युवक दिखे। जब मैंने उन तीनों को रोक कर उनका नाम-पता पूछना चाहा तो वे तीनों पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। तीनों को हिरासत में लेकर चौकी मदार गेट लाया गया। जहां तलाशी के दौरान अब्बास नाम के व्यक्ति के कब्जे से 500-500 रुपये के 45 नकली नोट, सतार खान के कब्जे से 500-500 रुपये के 25 नकली नोट और 500-500 रुपये के 10 नकली नोट बरामद हुए। हसन उर्फ मौसम खान के कब्जे से बरामद किया गया।

इस तरह तीनों के पास से कुल 40 हजार रुपये की नकली भारतीय मुद्रा बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि अजमेर में हम दुकान-दुकान जाकर देखते हैं कि किस दुकान पर कितनी भीड़ है। जब दुकान पर भीड़ दिखती है तो वे वहां से सामान खरीद लेते हैं और सामान के बदले दुकानदार को 500-500 रुपये के नकली नोट देकर भाग जाते हैं। इसके बाद तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद अपना ठिकाना बदल लेते हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें