Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोरोना वैक्सीनेशन में भी यूपी बनाएगा ‘रिकॉर्ड’!

कोरोना वैक्सीनेशन में भी यूपी बनाएगा ‘रिकॉर्ड’!

लखनऊः देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर यूपी सरकार सतर्क हो गई है और युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन करने का फैसला किया गया है। योगी सरकार ने टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद अब वैक्सीनेशन में भी रिकॉर्ड कायम करने की रूपरेखा तैयार कर ली है और मार्च माह में ही प्रदेश के 1 करोड़ नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कोरोना महामारी के संकटकाल में प्रदेश को संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षित रखने वाली यूपी सरकार दोबारा बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी ने टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग की बदौलत पूरे देश में अपना लोहा मनवाया था। अब जबकि देश के कई राज्यों में कोरोना के दूसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है और तेजी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है तो सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर भी लंबी लाइन खींचने की तैयारी कर ली है। पूरे प्रदेश में अब जिलों को वहां की आबादी के अनुसार चार वर्गों में बांटकर प्रतिदिन 4 हजार से लेकर 10 हजार तक टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसको लेकर बाकायदे सरकार द्वारा जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है और शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कहा गया है।

आबादी के अनुसार तय किया गया लक्ष्य

योगी सरकार ने वैक्सीनेशन के इस महाभियान को लेकर प्रभावी रणनीति तैयार की है। प्रदेश के सभी जिलों को उनकी आबादी के अनुसार टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। 40 लाख से अधिक आबादी वाली राजधानी लखनऊ सहित 19 जिलों के लिए 10 हजार प्रतिदिन, 40 लाख से 25 लाख की आबादी वाले 23 जिलों को 8 हजार, 24 लाख से 15 लाख की आबादी वाले 23 जिलों को 6 हजार और 15 लाख से कम आबादी वाले 10 जनपदों को हर दिन 4 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है।

1.97 करोड़ बुजुर्गों को लगाई जाएगी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल 1.97 करोड़ बुजुर्गों को वैक्सीन को डोज दिया जाना है। जिसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। चूंकि वैक्सीनेशन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गयी है उसी के अनुसार टीकाकरण होना है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पूरी सावधानी के साथ इस लक्ष्य को पाने में जुटे हुए हैं। आंकड़ों की मानें तो अब तक 26.50 लाख से ऊपर स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, बुजुर्गों व गंभीर रोगियों का टीकाकरण हो चुका है। अब तक लगायी गयी कुल वैक्सीन में 20.29 लाख लोगों ने पहली डोज और 6.20 लाख लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

यह भी पढ़ेंः-बढ़ा जुर्माना भी कम नहीं कर पा रहा प्रेशर हॉर्न का शौक, सड़कों पर बढ़ा प्रेशर

10 फीसदी लोग ही लगा रहे हैं मास्क

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो राजधानी लखनऊ में सिर्फ 10 फीसदी लोग ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। आंकड़ों की मानें तो शनिवार 13 मार्च को शहर में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए जबकि 18 लोगों ने वायरस को मात दी। राजधानी में इस समय कुल 251 एक्टिव केस हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें