Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Weather Update: हो जाएं सावधान...पड़ने वाली है भयंकर ठंड, स्वास्थ्य विभाग...

UP Weather Update: हो जाएं सावधान…पड़ने वाली है भयंकर ठंड, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Update: यूपी की राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आने दिनों में भयंकर ठंड (Cold) पड़ने वाली है। लखनऊ में ठंड को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सभी अस्पताल अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। वार्डों में जरूरत के हिसाब से वार्मर लगाने और दरवाजे-खिड़कियां बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

UP Weather Update: स्वास्थ्य विभाग ने दिए सख्त निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में ठंड से बचाव के सभी इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने दवाओं से लेकर वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिए हैं। बिजली के उपकरणों और आईसीयू की लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। तीमारदारों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाने के निर्देश

प्रमुख सचिव ने 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इसकी निगरानी की जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में दिशा-निर्देश भी भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने कहा- शानदार तरीके से हो ब्रांडिंग

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार

उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही दिन के पारे में दो डिग्री तक की गिरावट होने से ठंड बढ़ेगी। इससे पहले शनिवार-रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह और शाम की हवा में ठंडक महसूस की गई। सूरज की तपिश भी गायब नजर आई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें