Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डलखनऊ के 3 मेट्रो स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी...

लखनऊ के 3 मेट्रो स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी , जांच में जुटी पुलिस

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी शनिवार की रात पुलिस को मिली। एक घंटे के सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं लगी। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की तलाश में जुटी है।

अलर्ट मोड पर पुलिस       

बता दें, लखनऊ के तीन अलग-अलग स्टेशनों पर बम की सूचना दी गई है। बम होने की सूचना मिलने के बाद लखनऊ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। वहीं, आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ चप्पे-चप्पे की चेकिंग की गई है। सर्च ऑपरेशन में कोई भी विस्फोटक सामान और संदिग्ध वस्तु के नहीं मिलने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस   

मिली जानकारी के अनुसार, डायल 112 के माध्यम से बम होने की सूचना दी गई है। कॉलर ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन के साथ ही चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टेशन पर बम होने की सूचना दी है। आलमबाग थाने की पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDS) की संयुक्त टीम ने आलमबाग बस स्टैंड परिसर और उसके आस पास संदिग्ध वस्तुओं की गहनता के साथ चेकिंग की गई है, लेकिन चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला है। फिलहाल आलमबाग बस स्टैंड पर बम होने की सूचना झूठी और भ्रामक पाई गई है।

हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी         

इसी तरह लखनऊ के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पूरे मेट्रो स्टेशन को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ता ने मेट्रो स्टेशन की छानबीन की है। यहां भी कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। इसी तरह ये सूचना भी फर्जी निकली है। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, पुलिस झूठी सूचना देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: हो जाएं सावधान…पड़ने वाली है भयंकर ठंड, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Lucknow News : आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस         

बताया जा रहा है कि, जिस नंबर से पुलिस को बम की सूचना मिली है, वो स्विच ऑफ जा रहा है। आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें