Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Weather Update: यूपी में बारिश की लगी झड़ी, आने वाले दिनों...

UP Weather Update: यूपी में बारिश की लगी झड़ी, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

UP-rains

कानपुर: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम (UP weather update) का मिजाज बदल गया है। आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ बुन्देलखण्ड, विंध्य, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है। हालांकि पश्चिम उत्तर प्रदेश के भी कई जनपदों में बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम (UP weather update) रहेगा और तापमान में गिरावट बनी रहेगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि मॉनसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, रायसेन, जमशेदपुर, दीघा और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी से गुजर रही है। दक्षिण आंतरिक ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। इससे मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश में आकर टिक गई है खासकर बुन्देलखण्ड, विंध्य, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले-देश को महाशक्ति के रूप में देखना हर भारतीय की भावना

भारी बारिश को लेकर अलर्ट

अगले 48 घंटे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट (UP weather update) जारी है। ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा और फतेहपुर समेत 24 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, प्रतापगढ़, संतकबीर नगर, बस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर में मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में अगले 24 घंटे में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

किसानों के लिए वरदान की तरह साबित होगी बारिश

ये बारिश किसानों के लिए वरदान की तरह साबित होगी। धान की फसल के लिए ये बारिश किसानों को राहत देगी। बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 85 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 75 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 4.7 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 7.0 मिमी दर्ज की गई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 08-12 सितम्बर के मध्य हल्की बारिश होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें