UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम बदल रहा है। राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) में देर रात से ही मौसम ने करवट ली। आधी रात के बाद हल्की बारिश शुरू हुई और सुबह तक रुक-रुक कर होती रही। यूपी के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। सीजन की पहली बारिश (Lucknow rain) के बाद ठिठुरन का अहसास हो रहा है।
UP Weather Update: बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह बदलाव हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी रही। एक-दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
ये भी पढ़ेंः- Delhi Weather: शीतलहर के बीच दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर
दूसरी तरफ मंगलवार को यूपी के कई शहरो पर गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है। सीजन की पहली बारिश के बाद ठिठुरन का अहसास हो रहा है।
UP Weather Update: इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिमी यूपी के अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर शामिल हैं।