UP Weather Update: यूपी में बढ़ेगा सर्दी का सितम, जानें मौसम का हाल

23

cold-weather

UP Weather Update: पिछले कई दिनों से आसमान में कोहरा छाया हुआ है, जिससे सूरज की सीधी किरणें जमीन तक नहीं पहुंच पा रही हैं। अब हवाओं की दिशा पश्चिमी हो गई है, जिससे कोहरा छट जाएगा और आसमान में तेज धूप दिखाई देगी। मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन. चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सुनील पांडे ने मंगलवार को कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्व अरब सागर से लेकर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश तट केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते अब उत्तर प्रदेश में तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, जिससे सर्दी बढ़ेगी। इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी हवाओं का प्रवाह भी बढ़ेगा, जिससे कोहरा भी छंट जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-यूपी सरकार का दीपावली तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा बड़ा लाभ

बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 90 प्रतिशत तथा दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 37 प्रतिशत रही। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी रही और औसत गति 1.0 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक हल्के बादल और कोहरा छाए रहने का अनुमान है, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)