UP Weather: लखनऊः उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव लगातार जारी है। कभी तेज धूप तो कभी बादल और फिर तेज आंधी। लोगों को इससे चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है। यूपी के अधिकांश जनपदों में पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है और आसमान में छिटपुट बादल भी नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी आसमान में बादलों को आवाजाही लगी रहेगी। आने वाले दिनों में यूपी के अधिकांष जनपदों में तेज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस चक्रवाती परिसंचरण के चलते एक ट्रफ तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से आंतरिक तमिलनाडु तक फैली हुई है।
ये भी पढ़ें..odisha train accident: कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र,…
उत्तर पूर्वी बिहार से झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ तक एक और ट्रफ जा रही है। दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है। इसी के चलते छह जून तक एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। जून तक बीच-बीच में धूल भरी आंधी के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)