Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Weather Forecast: अगले पांच दिन जमकर बरसेंगे मेघ, 29 जिलों में...

UP Weather Forecast: अगले पांच दिन जमकर बरसेंगे मेघ, 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

weather-forecast

UP Weather Forecast: लखनऊः उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है। रूक-रूककर हो रही बारिश से मौसम भी सुहाना हो गया है। आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में मेघों की उमड़-घुमड़ जारी रहेगी और रिमझिम बरसात भी होती रहेगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को भी पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश हुई।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हवा के दबाव के कारण राज्य में 12 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, मोरादाबाद, बिजनोर, रामपुर, अमरोहा, बरेली, संभल, बदायूँ, शाहजहाँपुर, पीलीभीत, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ , एटा, हाथरस, इटावा, कासगंज, औरैया और फर्रुखाबाद में आज लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें..Weather update: मध्य प्रेदश में सक्रिय हुआ नया सिस्टम, 38 जिलों…

श्री पांडे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवात बना हुआ है, जिससे बारिश हो रही है। प्रदेश में 12 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। 9 और 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में मानसून सबसे ज्यादा मेहरबान रहा। इसमें सबसे अधिक 251 मिमी कन्नौज में बारिश हुई। इसके बाद एटा में 128, फिरोजाबाद में 121, मैनपुरी में 104, हमीरपुर में 128, महोबा में 162, इटावा में 72, जालौन में 70, बदांयू में 72, मेरठ में 77, बिजनौर में 79, बाराबंकी में 75, बलरामपुर में 60, अम्बेडकर नगर में 65 और आगरा में 61 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें