उत्तर प्रदेश Featured

धनपतगंज के ब्लॉक प्रमुख ने PM-CM आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित की चाबियां

Block chief Dhanpatganj distributed keys beneficiaries PM-CM housing scheme सुल्तानपुर: धनपतगंज में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबियां बांटी गई। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को बताया गया। कार्यक्रम में कहा गया कि सरकार अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाने की दिशा में काम कर रही है। आगे कहा गया कि इस कल्याणकारी योजना से कोई भी व्यक्ति वचिंत न रहे और किसी भी अपात्र व्यक्ति को लाभ न मिले। प्रधानमंत्री संवाद योजना के अंतर्गत सुल्तानपुर विकास खंड के धनपतगंज ब्लॉक में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां वितरित की गईं। सुल्तानपुर के धनपतगंज ब्लॉक में लाभार्थियों से प्रधानमंत्री संवाद योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक पर रखे गए कार्यक्रम के अनुसार आज ब्लॉक परिसर में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास तथा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया। गरीब तबके के लोगों को आवास की चाबी भद्र सिंह उर्फ ​​मोनू व एडीओ पंचायत राधेश्याम कुशवाह ने सौंपी। वहीं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री योजना के तहत अपने घर की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ ​​मोनू ने लाभार्थियों को आवास की चाबियां देने के साथ ही कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाने की दिशा में काम कर रही है। यह भी पढ़ें-BJP ने गुजरात HC के फैसले का किया स्वागत, राहुल गांधी को बताया आदतन अपराधी उन्होंने यह भी कहा कि सभी ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कोई भी पात्र व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। तथा इस बात पर विशेष ध्यान दें कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ न मिले। 66 ग्राम सभाओं के प्रधानों एवं लाभार्थियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।   रिपोर्ट-संजय यादव, सुल्तानपुर  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)