लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो आईएएस अधिकारी का स्थानांतरण किया है। वाराणसी के जिलाधिकारी को मंडलायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अतिरिक्त जिम्मेदारी उन्हें वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के शनिवार को केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव किए जाने के चलते दिया गया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 2010 बैच के आईएएस अधिकारी शम्भू कुमार को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया है।
ये भी पढ़ें..बिहार में आदमखोर बाघ का आतंक जारी, तीन दिन में चार…
2009 बैच के रुपेश कुमार को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर नयी तैनाती मिली है। इससे पहले वे विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना थे। इनके अलावा वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को कमिश्नर वाराणसी मंडल का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…