Home उत्तर प्रदेश 24 तारीख को देशभर में आंदोलन करेगी BSP, मायावती का बड़ा ऐलान

24 तारीख को देशभर में आंदोलन करेगी BSP, मायावती का बड़ा ऐलान

bsp-candidate-list-for-up-by-election

Mayawati: संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए बयान से सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमलावर। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है। बसपा ने अमित शाह (Amit Shah) के बयान के विरोध में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करेगी।

Mayawati ने सोशल मीडिया पर की घोषणा 

इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश के दलितों, वंचितों और अन्य उपेक्षित लोगों के स्वाभिमान और मानवाधिकारों के लिए अतिमानवीय और कल्याणकारी संविधान रूपी मूल ग्रंथ के रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर भगवान के समान पूजनीय हैं। अमित शाह द्वारा उनका अनादर लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाता है।

BSP ने 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का किया ऐलान

Mayawati आगे लिखा कि ऐसे महापुरुष के बारे में संसद में उनके द्वारा कहे गए शब्दों से देश के सभी समुदायों के लोग काफी आक्रोशित, आक्रोशित व आंदोलित हैं। इसी क्रम में अंबेडकरवादी बसपा ने उनसे बयान वापस लेने व पश्चाताप करने की मांग की है, जिस पर अभी तक अमल नहीं हो रहा है। मायावती ने कहा कि ऐसी स्थिति में यदि मांग पूरी नहीं होती है तो बसपा पूरे देश में आवाज उठाने की बात करती है। इसलिए अब पार्टी ने इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर 2024 को देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूरी तरह शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः- Amit shah के बयान पर भड़के सपाई, मांगा इस्तीफा

बाबा साहब का दिल से सम्मान नहीं करते दूसरे दल

उन्होंने आगे लिखा कि दलितों/बहुजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने व स्वाभिमान के साथ जीने के लिए जीवन भर कड़ा संघर्ष करने वाले व उन्हें आरक्षण समेत अनेक कानूनी अधिकार दिलाने वाले उनके सच्चे मसीहा बाबा साहब की अनुपस्थिति में उनके अनुयायियों का हित व कल्याण ही उनका सबसे बड़ा सम्मान है, जिसके लिए बसपा समर्पित है।

मायावती ने कहा कि यदि कांग्रेस, भाजपा आदि दल बाबा साहब का दिल से सम्मान नहीं कर सकते तो उनका अनादर भी न करें। जिस दिन बाबा साहब की बदौलत एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को संविधान में कानूनी अधिकार मिले, उसी दिन उन्हें सात जन्मों के लिए स्वर्ग भी मिल गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version