spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनापाक साजिश नाकाम ! राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी...

नापाक साजिश नाकाम ! राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला STF के हत्थे चढ़ा

लखनऊः राम मंदिर व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उठाने की धमकी देने वाले कथित दो ISI एजेंटों को यूपी STF ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ईमेल भेज कर धमकी दी थी। मंदिर और सीएम योगी के साथ एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश और भारतीय किसान मंच के नेता देवेन्द्र तिवारी का नाम भी धमकी में लिया गया था। किसान नेता ने जब ईमेल के बारे में यूपी एसटीएफ को बताया तो उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज धमकी देने वालों की तालाश शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किसान नेता ने ही सुरक्षा पाने के लिए पूरा खेल रचा था।

जुबैर खान ने मेल के जारिए दी थी धमकी

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष दिसंबर माह की 27 तारीख को डीजीपी मुख्यालय से खबर आई कि एक्स आईडी से पोस्ट किया गया कि ISI के जुबैर खान नाम के एक युवक ने मेल की है। इस मेल में अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश, भारतीय किसान मंच के देवेन्द्रनाथ तिवारी को बम से उडाने की धमकी दी गई है।

इसी आधार पर धमकी भरा संदेश भेजने वाली ई-मेल आईडी की मदद से एसटीएफ ने गोंडा के कटरा बमडेरा के ओम प्रकाश मिश्र व धानेपुरु के विषंभरपुर निवासी ताहर सिंह को विभूतिखंड लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें..Delhi: मुठभेड़ के बाद दो वांछित शार्पशूटर पुलिस के हत्थे चढ़े

up-stf-ram-temple

किसान नेता ने सुरक्षा पाने के लिए रची थी साजिश

एसटीएफ की कड़ी पूछताछ में ताहर सिंह और ओम प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के बंथरा निवासी भारतीय किसान नेता देवेन्द्र तिवारी एक एनजीओ को संचालित करते हैं। इस किसान नेता के खिलाफ थाना मानक नगर, आशियाना, बंथरा, गौतमपल्ली व आलमबाग में कई मुकदमें पंजीकृत हैं। किसान नेता के आलमबाग स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के कार्यालय में दोनों आरोपी काम करते हैं।

वहीं, ओम प्रकाश इसी कॉलेज से ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा की पढ़ाई भी कर रहा है। पूछताछ में पता चला है कि देवेन्द्र तिवारी के कहने पर ही ताहर सिंह धमकी के इस्तेमाल लाने के लिए फर्जी ई-मेल आईडी बनाया था। जिसके बाद नाका से दो मोबाइल खरीदकर धमकी भरे मेल किए गए।

(रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें