उत्तर प्रदेश

यूपीः हर बुधवार गांव-गांव जाएंगी शक्ति दीदी, महिलाओं की समस्याओं का करेंगी समाधान

Mahila Police-Village लखनऊः उत्तर प्रदेश में महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत हर बुधवार को दो महिला पुलिसकर्मियों (शक्ति दीदी) की टीम गांवों और शहरों में महिलाओं को सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं की जानकारी देगी और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक करेगी। इतना ही नहीं, वह विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का भी प्रयास करेंगी। दरअसल गांवों एवं न्याय पंचायतों के भ्रमण के दौरान शक्ति दीदी (Shakti Didi) के साथ ग्राम न्याय पंचायत के लिए नियुक्त बीसी सखी, राजस्व लेखपाल, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। शहरी क्षेत्रों में भी मोहल्लावार इसी प्रकार की कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जायेगी। ये भी पढ़ें..पति-पत्नी को एक-दूसरे से अलग करना ‘क्रूरता’- हाईकोर्ट सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम न्याय पंचायतों के साथ शहरी क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से 'शक्ति दीदी' ने अन्य सरकारी विभागों के कर्मियों के साथ समन्वय कर 3 प्रमुख बिंदुओं पर ग्राम और न्याय पंचायत की महिलाओं से संवाद स्थापित किया। पहला बिंदु महिला सुरक्षा पर जागरूकता फैलाना होगा, दूसरा बिंदु विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना होगा। वहीं, तीसरा बिंदु महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अन्य शिकायतों के निवारण के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और मंचों के बारे में जानकारी प्रदान करना होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)