Diwali 2023: लखनऊ: धनतेरस और दिवाली त्योहार को ध्यान में रखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। बुधवार को दिए गए आदेश में कहा गया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बस स्टेशनों, रेलवे शॉपिंग मॉल, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पटाखों की दुकानें खुले स्थानों पर लगाने तथा अवैध पटाखों की बिक्री पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। ध्यान रहे कि लाइसेंस प्राप्त पटाखा दुकानें खुले स्थान पर लगें। यहां फायर फाइटिंग सिस्टम रखना जरूरी है। अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी चार्ट बनाकर नियमानुसार पुलिस बल तैनात किया जाए। त्योहार के चलते शाम को थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। जिले में अतिरिक्त पुलिस भी तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों को भी समय रहते मौके का निरीक्षण करना चाहिए। शहर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जिले की सीमाओं पर भी कड़ी नजर रखी जाए। कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। दिवाली त्योहार के मद्देनजर सभी चौराहों, बाजारों और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-कुमार विश्वास के काफिले पर हमला, अलीगढ़ जाते समय हुई घटना
पुलिस कमिश्नर ने शहरवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए जिलेवासियों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। बेहतर व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। अपने वाहन पार्किंग स्थल में ही पार्क करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पटाखे न जलाएं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाए और उनका चालान किया जाए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)