Home उत्तर प्रदेश कुमार विश्वास के काफिले पर हमला, अलीगढ़ जाते समय हुई घटना

कुमार विश्वास के काफिले पर हमला, अलीगढ़ जाते समय हुई घटना

kumar-vishvas-security-guard-dipute

गाजियाबादः कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar vishvas) के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया गया। मामले में अज्ञात कार चालक पर हमले का आरोप लगाया गया है। इस बात की जानकारी खुद डॉ. कुमार विश्वास ने अपने एक्स पोस्ट में शेयर की है। हमला उस वक्त हुआ जब वह गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित अपने आवास से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे।

सुरक्षाकर्मियों पर किया हमला

डॉ. कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखा, आज जब मैं अलीगढ़ जा रहा था तो हिंडन के किनारे स्थित अपने घर वसुन्धरा से निकला तो एक कार चालक ने अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों तरफ से कार चढ़ाकर हमला करने की कोशिश की। जब सुरक्षाकर्मियों ने नीचे आकर शख्स को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न सिर्फ यूपी पुलिस के सिपाही बल्कि केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद

वहीं, एक डॉक्टर ने भी पुलिस को शिकायत दी है। इसमें सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। डॉक्टर का कहना है कि काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। अलीगढ़ जाते समय हिंडन नदी के पास झगड़ा हो गया। विवाद गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ था।

यह भी पढ़ेंः-लव मैरिज करने वाले युवक को प्रेमिका के भाईयों ने किडनैप कर पीटा, हालत गंभीर

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक अज्ञात ड्राइवर ने उनकी कार में टक्कर मारकर उनके सुरक्षाकर्मी पर हमला किया। वहीं, डॉ. बल्लभ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुछ सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है। दोनों शिकायतों पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version