Home उत्तर प्रदेश Sultanpur: शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ सौ छात्र-छात्राओं का दल

Sultanpur: शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ सौ छात्र-छात्राओं का दल

group-of-100-students-left-for-an-educational-tour

Sultanpur: बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज के सौ छात्र-छात्राओं (student) के दल को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पारा ग्राम प्रधान अमन सोनी व वरिष्ठ समाजसेवी उमेश धर दुबे (बबलू भैया) ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बच्चों का बढ़ता है ज्ञानः डॉ. राम अभिलाष मौर्य 

विद्यालय प्रबंधक डॉ राम अभिलाष मौर्य ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण शिक्षा के सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक रूप में अनुभव करने का सर्वोत्तम माध्यम है। इस उद्देश्य से यह शैक्षिक भ्रमण अत्यंत महत्वपूर्ण है। विद्यालय समन्वयक बाल गोविंद मौर्य ने कहा कि यह शैक्षिक पाठ्यक्रम का एक अंग है। शैक्षिक भ्रमण में बच्चे प्रत्यक्ष देखते हैं, जिससे स्थाई ज्ञान की प्राप्ति होती है। इससे बच्चों को नया अनुभव प्राप्त होता है।

राजधानी लखनऊ भेजे गए छात्र

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं का दल एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भेजा गया है। इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं को लखनऊ स्थित चिड़ियाघर, डॉ भीमराव अंबेडकर परिवर्तन स्थल आदि का भ्रमण कराया जाएगा। विद्यालय के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः-J&K News : किश्तवाड़ में 10 साल से अटका फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण, लोगों में आक्रोश

इस मौके पर शिक्षक राजितराम यादव, मोहम्मद सैफ खान, अरुण अग्रहरि, प्रभाकर अग्रहरि, मोहम्मद रफीक खान, प्रीती यादव, कल्पना विश्वकर्मा, एकता सिंह, मेनका यादव समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version