Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCAA लागू होने के बाद जुमे की आज पहली नमाज, लखनऊ समेत...

CAA लागू होने के बाद जुमे की आज पहली नमाज, लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी

लखनऊः देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद आज पहली जुमे की नमाज होनी है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में है। सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए उपद्रव और लोगों को भड़काने की आशंका से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा को नजरबंद कर दिया है। सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा पहले ही सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध कर चुकी हैं। उन्होंने सीएए लागू होने के बाद कहा था कि वह आगे भी विरोध करेंगी। उनके तेवर को देखते हुए प्रशासन और पुलिस बल उनके आवास पर पहुंचा और उन्हें नजरबंद कर दिया।

उत्तर प्रदेश में जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और ड्रोन के जरिए भी नजर रखने की व्यवस्था की गई है। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है। आपको बता दें कि सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं।

ये भी पढ़ें..अमेरिका में बढ़ रही भारत के विरुद्ध आतंकी गतिविधियां, भारतवंशियों ने जताई नाराजगी

यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट 

दरअसल इस समय रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है। इसके लिए यूपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। जुमे की नमाज के दिन सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात कर हर तरह से निगरानी रखी जाए।

प्रशासन यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि मस्जिदों में अतिरिक्त भीड़ न हो। इसके अलावा पुलिस बाहरी लोगों पर भी नजर रख रही है। इसके अलावा नमाजियों पर भी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।

DGP की ओर से जारी किया गया अलर्ट 

होली के त्योहार को देखते हुए यूपी पुलिस इस समय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना किसी भी वक्त जारी हो सकती है। इसलिए सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर है। यूपी में होली पर चुनावी हिंसा को देखते हुए यूपी DGP की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को प्रदेश के संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का भी निर्देश जारी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें