Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Police Constable Exam: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक पकड़े...

UP Police Constable Exam: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक पकड़े गए 122 मुन्नाभाई

UP Police Constable Exam, लखनऊःउत्तर प्रदेश पुलिस की 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी जारी है। योगी सरकार के सख्त निर्देश के तहत रविवार को नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हैं। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक कुल 122 मुन्ना भाई गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस रिजर्व परीक्षा राज्य के 75 जिलों के कुल 2385 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार और रविवार को दो पालियों में सम्पन्न होगी। सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक दो पालियों में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे।

नकलविहीन परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

योगी सरकार की परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए यूपी एसटीएफ की टीमें और क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हैं। सूत्रों की मानें तो शनिवार को परीक्षा के पहले दिन 96 जालसाज और सॉल्वर पकड़े गए। हालांकि दूसरे दिन भी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें कड़ी निगरानी में जुटी हुई हैं। सॉल्वर गैंग के सबसे ज्यादा सदस्य प्रयागराज और एटा में पकड़े गए। खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कुल 122 जालसाज और सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें..UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन आज, नकल रोकने के लिए लगाए जैमर

15.50 लाख महिलाएं दे रही परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में करीब 15.50 लाख महिला कांस्टेबल शामिल हो रही हैं। एमपी, राजस्थान, बिहार, हरियाणा के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। परीक्षा में दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड से 6 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश। यूपी एसटीएफ नकल माफियाओं पर विशेष नजर रखती है। परीक्षा केंद्रों पर सादी वर्दी में एसटीएफ के लोग तैनात हैं। परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ की निगरानी है।

कानपुर पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी कीमत पर परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं देखने के बाद संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में टीमों के साथ सक्रिय हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें