प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान क्राइम

राजस्थान के फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

औरैया: राजस्थान के चित्तौड़गढ़, ब्यावर और बांसवाड़ा कोतवाली में वांछित अपराधी संस्कार श्रीवास्तव उर्फ सुधीर शुक्ला उर्फ कप्तान शुक्ला उर्फ अरविंद उर्फ गुरु जी उर्फ पाठक जी के नाम से कुख्यात अपराधी को यूपी पुलिस के औरैया थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत औरैया थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं दबिश के दौरान कप्तान शुक्ला को गिरफ्तार किया। औरैया पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाने का वांछित अपराधी जो कई नामों से पहचान छुपाकर रह रहा था, वह एक कार में सवार होकर क्षेत्र के जलोखर नहर पटरी मार्ग पर स्थित वन विभाग की नर्सरी के पास से एक हत्या में इस्तेमाल की गई कार में सवार होकर जा रहा है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही उसका पीछा किया गया जिस पर उसने पुलिस टीम पर गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मौके पर उसके पास से देसी पिस्टल 32 बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें- नोएडा: मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

गौरतलब है कि शातिर अपराधी करीब तीन साल पहले बांसवाड़ा में कप्तान शुक्ला के नाम से रह रहा था और उसने कई लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी की थी। बांसवाड़ा कोतवाली थाने में कप्तान शुक्ला के खिलाफ एक मामला दर्ज है। वही इसके खिलाफ चित्तौड़गढ़ में एक हत्या सहित चार मामले दर्ज हैं। वहीं दो अन्य मामले अजमेर के ब्यावर कस्बे में भी दर्ज हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा से ब्यावर ले जाने के दौरान यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।