Ram Mandir: श्रीराम मंदिर उद्घाटन व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या आएंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत 19 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या आएंगे और अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में प्राण प्रतिष्ठा संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा कर तैयारी परखेंगे। वहीं अधिकारी-कर्मचारी भी सेवा भाव से पूरे जोश के साथ कार्य में जुटे हैं।
CM भजनलाल शर्मा के कमरे में अचानक लगी आग, अलार्म बजाने पर भी नहीं पहुंचा कोई सुरक्षाकर्मी
अलर्ट मोड पर पूरा उत्तर प्रदेश
वैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड पर है तो श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की धरती कड़ी निगरानी और सुरक्षा के घेरे में है। उल्लास व आनंद भरे पल को सुरक्षित माहौल में यादगार बनाने के लिए पग-पग पर पुलिस तैनात है। मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार खुद सब कुछ ओके करने में जुटे हैं। वहीं सूचना निदेशक शिशिर ने भारत सरकार के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगलवार (16 जनवरी) से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। आज अनुष्ठान का तीसरा दिन है। वहीं गुरुवार को शुभ मुहूर्त में रामलला की मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया। इसी के साथ ही राम मंदिर के गर्भगृह में 500 साल पुराना सपना साकार हो रहा है। सभी 131 वैदिक दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि गर्भ गृह पहुंचे। इसके बाद रामलला के विग्रह को गर्भ गृह में 1:20 बजे स्थापित किया गया। इसके बाद 24 अलग-अलग विधि-विधान से पूजा का सिलसिला शुरू हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)