Home राजस्थान CM भजनलाल शर्मा के कमरे में अचानक लगी आग, अलार्म बजाने पर...

CM भजनलाल शर्मा के कमरे में अचानक लगी आग, अलार्म बजाने पर भी नहीं पहुंचा कोई सुरक्षाकर्मी

जयपुरः दिल्ली के जोधपुर हाउस में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( CM Bhajanlal Sharma) के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री कमरे में अकेले थे और हीटर चालू था। जिस सॉकेट में हीटर प्लग डाला गया था वह हीटर का लोड नहीं ले सका। इससे सॉकेट में चिंगारी निकली और आग लग गई।

बाल-बाल बचे राजस्थान के सीएम

बताया जा रहा है कि सीएम के बार-बार अलर्ट करने के बावजूद कोई सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा। इस मामले की अभी भी जांच की जा रही है। दरअसल अचानक आग लगने पर मुख्यमंत्री ने कमरे में रखी घंटी बजाई। इस पर पास के कमरे में सो रहा पीएसओ कुछ देर बाद वहां पहुंचा और आग पर काबू पाया।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस से रिपोर्ट मांगी गई है। इस पर पता चला कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। पीएसओ मुख्यमंत्री के कमरे के बगल वाले कमरे में सो रहा था। मुख्यमंत्री के कमरे में हीटर चल रहा था। अचानक उसमें आग लग गयी। इस पर मुख्यमंत्री ने बिस्तर के पास रखी घंटी बजाई और एक मिनट के अंदर पीएसओ कमरे में आ गया।

ये भी पढ़ें..Ram Mandir के नाम पर साइबर ठग हुए सक्रिय, पुलिस ने की लोगों से सावधान रहने की अपील

सब कुछ सामान्य होने में सिर्फ 10 लगे

पीएसओ ने सॉकेट से तार हटाया और फिर आग पर काबू पाया। इसके बाद इलेक्ट्रिशियन को मौके पर बुलाया गया और लाइन चेक कराई गई। सब कुछ सामान्य होने में सिर्फ दस मिनट लगे। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री उसी कमरे में सो गये। सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। इंटेलिजेंस के पास इस घटना की पूरी रिपोर्ट थी। लेकिन मामला गंभीर नहीं था। दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ एडिशनल एसपी सुरक्षा भी थे। जिसने घटना की पूरी जानकारी दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version