UP Nikay Chunav: सुबह नौ बजे तक 10.49 फीसदी हुई वोटिंग, जानें कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

21

UP-nikay-chunav

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह नौ बजे तक 10.49 फीसदी मतदान हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यूपी नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है।

सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें। आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा। ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान! वहीं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

शहर के प्रताप इन्क्लेव कालोनी स्थित बूथ पर मतदान के बाद सुरेश खन्ना ने कहा कि जनता ने विकास का साथ देने का मन बना लिया है। ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषियों की जीत तय है। विदित हो कि शाहजहांपुर अब नगर निगम हो गया है। ऐसे में महापौर के लिए यहां पहली बार चुनाव हो रहा है और प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी सुबह सबसे पहले मतदान करके सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।

नौ बजे तक विभिन्न जिलों में हुए मतदान का प्रतिशत

मेरठ – 8.57
बागपत – 13.81
गाजियाबाद – 8.50
गौतमबुद्ध नगर – 11.90
बुलंदशहर – 12.36
हापुड़ – 12.28
बरेली – 10.71
पीलीभीत – 12.34
शाहजहांपुर – 13.46
बदायूं – 11.36

अलीगढ़ – 6.93
हाथरस – 9.52
एटा – 13.86
कासगंज – 11.45
फर्रुखाबाद – 11.39
कन्नौज – 11.64
इटावा – 10.59
औरैया – 10.79
कानपुर नगर – 5.94

कानपुर देहात – 11.30
महोबा – 9.50
हमीरपुर – 11.22
बांदा – 9.82
चित्रकूट – 9.56
अमेठी – 10.74
बाराबंकी – 12.68
सुलतानपुर – 10.48
अंबेडकरनगर -11.32
अयोध्या – 8.75

ये भी पढ़ें..G-7 summit: जी-7 बैठक में हिस्सा लेने जापान पहुंचीं निर्मला सीतारमण

बस्ती – 8.95
सिद्धार्थनगर – 9.63
संतकबीरनगर – 9.50
आजमगढ़ – 9.61
मऊ – 12.10
बलिया – 11.27
भदोही – 9.37
मीरजापुर – 7.56
सोनभद्र – 08
चंदौली में पुनर्मतदान 16 फीसदी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)