Lok Sabha Result 2024: मतगणना की तैयारियां पूरी, कल सुबह 8.30 बजे से ही मिलने लगेंगे रुझान

8
up-lok-sabha-elections-2024-meerut-votes-counting

Lok Sabha Result 2024, मेरठः लोकसभा चुनाव के बाद अब चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई है।  चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूपी की 80 लोकसभा सीटों की मतगणना के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना के पहले रुझान 4 जून को सुबह 8:30 बजे तक आने शुरू हो जाएंगे। ये रुझान पोस्टल बैलेट के होंगे। शाम 5 बजे तक पूरे देश की तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं मतगणना को लेकर सभी केंद्रों पर पैरामिलिट्री, पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में वोटों की गिनती होगी।

मेरठ-हापुड़ की चार सीटों पर तैयारी पूरी 

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों की मतगणना मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होगी। जबकि एक सीट की मतगणना हापुड़ जिले में होगी। मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल, सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा और बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के बीच चुनावी मुकाबला है। मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

ईवीएम को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया था। ईवीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेरठ लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें मेरठ जिले की किठौर, मेरठ दक्षिण, मेरठ शहर, मेरठ कैंट शामिल हैं। जबकि हापुड़ जिले की हापुड़ विधानसभा क्षेत्र भी इसमें शामिल है। मेरठ जिले की चार विधानसभा सीटों की मतगणना मेरठ में और हापुड़ विधानसभा की मतगणना हापुड़ जिले में होगी।

ये भी पढ़ेंः- कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना: 4 जून की तैयारी में जुटा प्रशासन

जिला प्रशासन ने चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीना के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां पर मेरठ जिले की सातों सीटों की ईवीएम रखी गई हैं। मेरठ जिले की हस्तिनापुर विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा क्षेत्र, सरधना विधानसभा सीट मुजफ्फरनगर लोकसभा और सिवालखास विधानसभा सीट बागपत लोकसभा के अंतर्गत आती है। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

Lok Sabha Election 2024: मतगणना स्थल पर मिलेगी सभी सुविधाएं

मतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर और आरओ की व्यवस्था, मतगणना की समय पर फीडिंग और उसकी घोषणा, रूट के अनुसार साइनेज, प्रत्याशी एजेंट के पास बैठने की व्यवस्था, जलपान, मतगणना स्थल पर बिजली आपूर्ति, पंखे और कूलर की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एजेंटों के आने-जाने की व्यवस्था। मीडिया सेंटर पर समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, मतपत्रों की गणना के लिए मतगणना टेबल और कर्मचारियों का प्रशिक्षण, संचार केंद्र, साफ-सफाई, मोबाइल शौचालय और इंटरनेट की व्यवस्था की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)