spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना: 4 जून की तैयारी में जुटा प्रशासन

कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना: 4 जून की तैयारी में जुटा प्रशासन

Gopalganj : लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए थावे के डायट में मतगणना केंद्र बनाया गया है। मंगलवार को सुबह आठ बजे से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और निगरानी के लिए सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

 24 घंटे अर्धसैनिक बल तैनात

वज्रगृह में जिस स्थान पर ईवीएम रखे गए हैं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल के आसपास अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। परिसर में किसी को भी घूमने की इजाजत नहीं है। ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा के लिए 24 घंटे अर्धसैनिक बल तैनात हैं।

यह भी पढ़ें-Bhopal Road Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

मतगणना स्थल के पास सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। ड्रोन कैमरे से मतगणना के अंतिम क्षण तक सुबह से निगरानी रखी जाएगी।

 सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर 

मतगणना के बाद असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी, ताकि हार-जीत की स्थिति में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। साथ ही एक टीम सोशल मीडिया पर हर गतिविधि पर नजर रखेगी। एहतियात के तौर पर मतगणना के बाद किसी भी तरह के जुलूस पर रोक रहेगी।

वैध पास व तलाशी के बाद ही कोई भी मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेगा। एसपी ने बताया कि मतगणना के बाद किसी भी तरह के जुलूस पर रोक रहेगी। केंद्र के आसपास समेत पूरे जिले में धारा 144 लागू रहेगी। मतगणना केंद्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें