UP IPS Transfer, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल पर एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। साल के पहले दिन सोमवार को सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का इधर से उधर कर दिया गया है। इनमें कानपुर के विवादित सीपी आरके स्वर्णकार को हटा दिया गया है। उन पर भ्रष्टाचार और जनता के साथ बदसलूकी करने के आरोप थे।
अखिल कुमार होंगे कानपुर पुलिस के नए कमिश्नर
उनकी जगह अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वे अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जबकि सीपी आरके स्वर्णकार को सीतापुर एपीटीसी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इसी तरह केएस प्रताप कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें..अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित DSP की गोली मारकर हत्या, नहर के किनारे मिला शव
IPS ध्रुवकांत ठाकुर की लंबे समय बाद वापसी
जबकि ध्रुवकांत ठाकुर को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ भेजा गया है। ठाकुर अब मेरठ एडीजी जोन संभालेंगे। 1994 बेच के IPS ध्रुवकांत ठाकुर की लंबे समय बाद वापसी हुई है।
सुजीत पाण्डेय को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) एपीटीसी सीतापुर से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ बनाया गया है। इस तरह अशोक कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालाय से अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
(रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)