Monday, October 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व रिकाॅर्ड बनाएगी यूपी सरकार, जानें क्या है...

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व रिकाॅर्ड बनाएगी यूपी सरकार, जानें क्या है योजना

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कम से कम 7.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने की योजना बनायी है। यूपी सरकार 21 मई से 21 जून तक ‘अमृत योग’ माह के रूप में मनाएगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को 7.5 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया है। साथ ही आयुष विभाग से योग को लेकर की जा रही तैयारियों की रिपोर्ट मांगी हैं। 21 जून को विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। गंगा घाटों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी विभागों और उनके प्रमुखों को 21 जून को होने वाले योग दिवस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन को कहा है।

ये भी पढ़ें..उग्रवादियों ने थाना प्रभारी को दी सिर कलम करने की धमकी,…

उन्होंने कहा कि 21 जून को सभी सरकारी विभागों के प्रमुख भी लोगों के साथ योगाभ्यास करें। इस मौके पर गंगा नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया जाएगा। योगी सरकार चिकित्सा के प्राकृतिक तरीकों पर आधारित स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहती है। योग प्राकृतिक उपचार की आधारशिला है और सरकार इस बार इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें