बिहार Featured

उग्रवादियों ने थाना प्रभारी को दी सिर कलम करने की धमकी, चिपकाएं पोस्टर

Naxalite

नवादाः बिहार के नवादा जिले असामाजिक गतिविधि एक बार फिर से बढ़ गई है। बुधवार की देर रात्रि नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के गुआघोघरा गांव में थाना प्रभारी के सिर कलम की धमकी भरा पोस्टर चिपका (posters) कर दहशत फैला दिया है। हालांकि शुरुआती तौर पर इस घटना में असामाजिक तत्वों का ही हाथ बताया रहा है। बरहाल पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर गुआघोघरा गाँव जाकर पोस्टर को जब्त कर थाना ले आई है।

ये भी पढ़ें..टेकऑफ के समय रनवे पर भयंकर हादसा, विमान में अचानक लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार गुआघोघरा गांव के चौकीदार प्रमोद कुमार पासवान के घर एवं दुकान के बाहर दरवाजा पर तथा गांव के ही सरकारी विद्यालय के पास स्थित वन विभाग के फारेस्ट आवास के बाहर सफेद कागज पर लाल रंग से लिखा धमकी भरा पोस्टर (posters) चिपकाया गया है। पोस्टर में जय किसान,जय जवान, माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद लिखकर चौकीदार एवं थानेदार को संबोधित करते हुए दारू माफिया,बालू एवं लकड़ी लदे ट्रैक्टर को पकड़ने एवं पकड़वाने वाले की खैर नहीं कहकर छह इंच छोटा करने की धमकी दी गई है। इस तरह की घटना में स्थानीय शराब एवं लकड़ी माफियाओं का हाथ हो सकता है। बरहाल पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर गुआघोघरा गाँव जाकर पोस्टर को जब्त कर थाना ले आई है।

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उक्त संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने भी इस घटना में नक्सलियों का हाथ होने से इंकार करते हुए स्थानीय असामाजिक तत्वों के शामिल होने की बात कही है। हालांकि सर कलम की धमकी भरा पोस्टर से थाना अध्यक्ष सहित आम नागरिकों की चेहरे की भी हवाइयां उड़ी है । किसी भी समय कोई अनहोनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। नए एसपी गौरव मंगला का योगदान करते नक्सलियों ने इस तरह की चुनौती देकर एसपी को भी सकते में डाल दिया है। उग्रवादियों के पोस्टर चिपकाकर धमकी दिए जाने से जंगली इलाके में भी दहशत का माहौल व्याप्त है ।घने जंगल होने के कारण पुलिस गश्ती करने में भय खा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…