यूपीः हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के शोरूम पर दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां

0
58

गाजियाबादः विजय नगर इलाके में गुरुवार को उस समय दहशत फैल गयी, जब पांच हथियारबंद बदमाश एक सर्राफा कारोबारी के शोरूम में घुस आए तथा लूट का प्रयास किया जिसका व्यापारी ने विरोध किया। जिसके चलते बदमाशों ने तमंचों व बंदूक से जमकर फायरिंग की और फरार हो गए। मनोज कुमार वर्मा आज दोपहर करीब 3:00 बजे अपने प्रतापविहार पुलिस चौकी के शोरूम पर बैठे हुए थे। तभी दनदनाते हुए हुए पांच हथियारबंद बदमाश शोरूम में घुस आए और लूटपाट करने लगे लेकिन मनोज कुमार वर्मा बदमाशों का विरोध किया।

ये भी पढ़ें..IND vs SA 3rd Test: कप्तान कोहली 29 रन बनाकर आउट, टीम की बढ़त 150 के पार

इस विरोध के चलते उन्हें भागना पड़ा लेकिन भागने से पहले उन्होंने बंदूकों और तमंचे से फायरिंग की। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर अग्रवाल ने बताया कि सूचना पर मौका मुआयना कर लिया गया है और व्यापारी से जानकारी हासिल करने के बाद अपराधियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिन को खंगाला जा रहा है।

उधर सर्राफा एसोसिएशन गाजियाबाद के मुख्य संरक्षक राज किशोर गुप्ता ने आए दिन हो रही सर्राफा व्यापारियों के साथ अपराधिक वारदातों को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है। साथियों ने कहा है कि इन दिनों चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सर्राफा कारोबारियों से अपने शस्त्र लाइसेंस जमा करने को कहा है। यदि ऐसा हुआ तो समस्त सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा को खतरा हो जाएगा उन्होंने कारोबारी से कहा है कि वे अपना जमाना करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)