क्राइम

एक करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ARREST

जयपुरः भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरोइन की डिलीवरी करने आए दो पैडलरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित हेरोइन बेचने के लिए किसी खरीदार का इंतजार कर रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने 800 ग्राम हेरोइन बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है। एसआई डालूराम ने बताया कि यश सैनी (22) निवासी पुरोहित जी का बास सोडाला और जागराम (40) निवासी खेतडी जिला झुंझुंनू को आठ सौ ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड से ज्यादा आंकी गई है।

ये भी पढ़ें..यूपीः हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के शोरूम पर दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात एक बजे एक स्वर्ण जयंती पार्क के पास गश्त के दौरान एक स्कूटर सवार दो युवकों को रोका। पुलिस को देखकर दोनों युवकों ने बैग को छुपा लिया। इसके बाद में दोनों से पूछताछ की तो वह संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे पाए तो बैग की तलाशी लेने पर उसमें पाउच बरामद हुए, जिनमें सफेद पाउडर था। जांच में सामने आया कि पकड़ा गया सफेद पाउडर हेरोइन है।

दोनों आरोपित माल की डिलीवरी देने के लिए आए थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने माल डिलीवरी से पहले ही दबोच लिया। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और कहां पर सप्लाई की जानी थी। इसके साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)