फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं ने अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान स्थल पर पहुंच कर नई सरकार के चुनाव के लिए अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इसी बीच ईवीएम में गड़बड़ी भी आना शुरु हो गई है। वहीं मतदान करने आ रहे मतदाताओं में वोट न डाल पाने से उनमें आक्रोश दिख रहा है। उधर फर्रुखाबाद मतदान शुरू होते ही विधानसभा अमृतपुर के मतदान केंद्र पर बड़ी खामी नजर आई है।
ये भी पढ़ें..UP Election: मोदी-योगी के साथ गृहमंत्री ने की मतदान की अपील, नए यूपी के निर्माण के लिए जरूर करें वोट
सपा की साइकिल का चुनाव चिन्ह गायब
ग्राम कंचनपुर में बूथ संख्या 38 पर मतदाताओं ने बताया कि साइकिल चुनाव चिन्ह गायब है। इसके अलावा गनीपुर जोगपुर ग्राम पंचायत ब्लॉक नवाबगंज के बूथ संख्या 252 में भी ईवीएम एक घंटे तक खराब रही। जबकि 182, 58 सतनपुर सदर विधानसभा की मशीन खराब है। वहीं 161 कुबेरपुर की मशीन बदलने की मांग जनता कर रही है। मतदाताओं ने यह भी बताया कि उन लोगों ने मौजूद अधिकारियों को जानकारी दी। लेकिन उन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की। उनका कहना है कि हम कुछ नहीं कर सकते। चुनाव चिन्ह गायब होने की सूचना मौके पर पहुंचे।
समाजवादी पार्टी अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र यादव ने मतदाताओं से जानकारी ली। उन्हें भी वहां पर मौजूद अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि इसकी शिकायत वह निर्वाचन आयोग से करेंगे। उनका यह भी कहना है कि जो शिकायत यहां पर आई है हो सकता है अन्य जगह भी ऐसी स्थिति हो। फिलहाल ईवीएम को ठीक व बदलने का कार्य किया जा रहा है।
59 सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि यूपी में तीसरे चरण में मैनपुरी, इटावा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फरूखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले के मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। गौरतलब है कि इन 16 जिलों को आमतौर पर समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 सीटों में से 49 सीटें जीतकर भाजपा ने सपा को गहरा धक्का पहुंचाया था। 2017 में सपा इन 59 सीटों में से केवल 9 सीटें ही जीत पाई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)