Monday, November 4, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Elections: अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में सीएम बघेल ने भाजपा...

UP Elections: अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में सीएम बघेल ने भाजपा पर जमकर बोला हमला

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में वाराणसी पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की योगी-मोदी सराकर पर जमकर निशाना साधा। कहा गुजरात मॉडल से चार लोग निकले दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि जब सरकारें समस्या हल नहीं करती तो जनता को सामने आना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘मैं जनता से आह्वान करता हूं कि अपनी समस्या का समाधान आपको खुद ढूंढना होगा।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन से सकुशल लौटे विद्यार्थियों से उत्तराखंड के सीएम धामी ने की मुलाकात

सीएम बघेल ने भाजपा के गुजरात मॉडल पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा ये मॉडल दो खरीदने और दो बेचने वालों का है। रॉबर्ट्सगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदा जा सकता है, 2 रुपये किलो में गोबर खरीदी होती है, किसानों का ऋण माफ हो सकता है, 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जा सकती है, तो ये उत्तरप्रदेश में क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, मोदीजी और योगीजी इसकी बात ही नहीं कर रहे हैं। इसकी बात केवल कांग्रेस पार्टी कर रही है और कांग्रेस जो कहती है वो करती है, कोई जुमलेबाजी नहीं करती।

सीएम भूपेश बघेल ने गुजरात मॉडल पर तंज करते हुए कहा कि चार लोग गुजरात से निकले, दो खरीदने वाले और दो बेचने वाले। पिछली सरकारों ने जितने निर्माण किये हैं, उसको एक-एक करके भाजपा सरकार बेच रही है रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से लेकर सब कुछ बेचा जा रहा है। कांग्रेस का मॉडल यह है कि आम जनता को शक्तिशाली बनाएं और बेरोजगारों को रोजगार दें, गरीबों तक हर योजनाओं को पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने मन बना लिया है कि बाबा को वापस भेजना है, अब योगी जी मठ में बैठेंगे। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 किलो राशन जो मिल रहा है वह मार्च तक ही मिलेगा फिर खत्म हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें