प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP Election: छठे चरण का मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 53.31 प्रतिशत पड़े वोट

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शाम पांच बजे तक 53 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि 53.31 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा तक पहुंचने में समय लगता है। निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था किये गये थे।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक अंबेडकरनगर में 58.68 फीसदी, बलिया में 51.74 फीसदी, बलरामपुर में 48.41 फीसदी, बस्ती में 54.07 फीसदी, देवरिया में 51.51 फीसदी, गोरखपुर में 53.86 फीसदी, कुशीनगर में 55.1 फीसदी, महाराजगंज में 57.48 फीसदी, संतकबीरनगर में 51.14 फीसदी और सिद्धार्थनगर में 49.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अम्बेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 58.68 प्रतिशत मतदान (अनुमानित आंकड़े) दर्ज किया गया है। जबकि बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र में अब तक का सबसे कम 48.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। 10 जिलों में फैले 57 निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण का मतदान गुरुवार को हुआ। 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे। कुल 676 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा के चुनाव में छठे चरण के 10 जिलों की 57 सीटों पर आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। प्रारम्भ में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम दिखी। इससे सुबह नौ बजे तक औसतन 08.69 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जैसे ही धूप चटक हुई मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी नतीजतन 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 21.79 फिर अपराह्न एक बजे तक 36.33, अपराह्न तीन बजे तक 46.70 और पांच बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ। शुक्ला के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में कुछ मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की शिकायत मिली, जिनका तत्काल समाधान किया गया।

ये भी पढ़ें..जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, मामले की जांच...

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा इस चरण में 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। इसके अलावा 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाये गये थे। मतदान पर पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। छठे चरण में मतदाताओं की संख्या 2.15 करोड़ रही। इस चरण में मतदान के लिए 13,936 मतदान केंद्र और 25,326 मतदेय स्थल बनाये गये थे। इनमें 1113 आदर्श मतदान केंद्र तथा 76 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल रहे। छठे चरण की चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,10,281 मतदान कार्मिक लगाये गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)